जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने से 3 विकेट दूर, कपिल देव-जसप्रीत बुमराह की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शा (Image Source: AFP)
India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम का पहला मुकाबला खेले जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच सुबह 9.30 बजे से होगा। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट
बुमराह अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज और कुल दसवें गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए195 मैच की 226 पारियों में 397 विकेट लिए हैं।