टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम को अपने सुपर-8 राउंड की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करनी है। ये मुकाबला 20 जून को के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली से लेकर जसप्रीत बुमराह तक खेल के तीनों डिपार्टमेंट में अपना ज़ोर लगा रहे हैं।
इस बीच भारतीय खेमे से एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फील्डिंग में भी दम लगा रहे हैं और उनका एक हाथ से कैच लेने का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। बुमराह जैसे ही हवा में उड़कर एक हाथ से ये कैच पकड़ते हैं, बाकी खिलाड़ी उनकी तारीफ करने लग जाते हैं और हार्दिक पांड्या तो आकर उन्हें गले तक लगा लेते हैं।
फिलहाल, भारतीय टीम को बुमराह से फील्डिंग से ज्यादा उनकी गेंदबाजी का योगदान चाहिए होगा। ग्रुप स्टेज़ में भारतीय टीम ने तीन मुकाबले खेले जिनमें से शुरुआती दो मैचों में तो बुमराह ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे। जबकि कनाडा के खिलाफ होने वाला आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। ऐसे में भारतीय फैंस बुमराह से इसी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं।
Jasprit Bumrah in the practice session. pic.twitter.com/6OU3HgkQSf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 19, 2024