भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर करेगी। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी। भारत इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।
बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को आराम देना का फैसला सीरीज की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेले गए क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। वहीं राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किए गए मुकेश कुमार को रांची टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने बुमराह वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज में 17 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
NEWS
— BCCI (@BCCI) February 20, 2024
Jasprit Bumrah released from squad for 4th Test.
Details #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank https://t.co/0rjEtHJ3rH pic.twitter.com/C5PcZLHhkY
बुमराह की अनुपस्थिति में आकाश दीप या मुकेश में से किसी एक को मौका मिल सकता है।आकाश को मौका मिलता है तो वो उनका डेब्यू होगा। केएल राहुल को हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोट लग गयी थी। इस वजह से वह विशाखापत्तनम और राजकोट टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं है। इसलिए उन्हें रांची में होने वाले मैच से बाहर कर दिया गया है।