IND vs SA T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला (IND vs SA 3rd T20) रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसके बीच मेजबान टीम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अचानक से निजी कारणों का हवाला देकर वापस अपने घर लौट गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, BCCI ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया है जिसमें उन्होंने ये बताया कि अक्षर पटेल बीमार होने के कारण तीसरे टी20 मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह निजी कारणों की वज़ह से वापस अपने घर लौट गए जिस वज़ह से वो भी ये मैच नहीं खेलेंगे।
भारतीय टीम के लिए चिंता की बात ये भी है कि जसप्रीत बुमराह अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आगामी मुकाबलों के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, फिलहाल ये भी तय नहीं है। बता दें कि बीसीसीआई इसकी जानकारी उचित समय पर प्रदान करेगी।