एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला आज यानी शुक्रवार (15 सितंबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है, ऐसे में अब वह बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेगी। यही वजह है टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ब्लू आर्मी बांग्लादेश के खिलाफ एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बदलाव करने का मन बना रही है।
क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो भारत और बांग्लादेश मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता हैं। इन तीनों खिलाड़ियों की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, युवा पेसर प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ले सकते हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक उन्हें एशिया कप में बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।
शमी ने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला जो कि नेपाल के खिलाफ हुआ था। बुमराह उपलब्ध नहीं थे इसलिए शमी को टीम में जोड़ा गया था। वहीं बात करें अगर प्रसिद्ध कृष्णा की तो वह अब तक सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आए हैं। शार्दुल ने टूर्नामेंट में चार में से तीन मैच खेले, लेकिन पिछले मुकाबले में उनकी जगह स्पिन फ्रेंडली कंडीशन को देखते हुए अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई थी।