#INDvENG (पहला टेस्ट): इंडिया को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत (रिपोर्ट)
इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 वितेट के नुकसान पर 52 रन
इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 वितेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। पांचवें और आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 157 रन और बनाने होंगे। भारत को एकमात्र झटका केएल राहुल (26) के रूप में लगा। दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा (12) और चेतेश्वर पुजारा (12) नाबाद पवेलियन लौटे।
Trending
बता दें कि अगर भारत यह मुकाबला जीत जाता है तो यह इस मैदान पर किसी भी विदेशी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य होगा।
इंग्लैंड चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 25 रनों से आगे खेलने उतरी थी। मेजबान टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए कप्तान जो रूट के शतक के दम पर 303 रन बनाए। रूट ने 172 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 109 रन बनाए। पहली पारी में 95 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने भारत के सामनें 209 रनों का लक्ष्य रखा।
India will create history if they chase down 209 in Nottingham. pic.twitter.com/G2GHrUMqMr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 7, 2021
भारत के लिए कहर बरपाते हुए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा मोहम्मद सिराज-शार्दुल ठाकुर ने 2-2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट चटकाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 183 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 278 रन बनाकर 95 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी। भारत के लिए पहली पारी में राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (56) ने अर्धशतक जड़े थे।