Advertisement
Advertisement
Advertisement

अफवाहों पर मत दीजिए ध्यान, सौरव गांगुली नहीं छोड़ेंगे BCCI अध्यक्ष का पद

Jay Shah refused rumours of sourav ganguly resigning from bcci president position : अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है तो आप गलत हैं।

Advertisement
Cricket Image for अफवाहों पर मत दीजिए ध्यान, सौरव गांगुली नहीं छोड़ेंगे BCCI अध्यक्ष का पद
Cricket Image for अफवाहों पर मत दीजिए ध्यान, सौरव गांगुली नहीं छोड़ेंगे BCCI अध्यक्ष का पद (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 01, 2022 • 06:30 PM

1 जून की शाम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक ट्वीट किया जिसके बाद कई न्यूज़ चैनल्स और पोर्टल्स ने ये खबर छापनी शुरू कर दी कि सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, अगर आप भी इस बात को सच मान रहे हैं तो बता दें कि ये बिल्कुल अफवाह है और आपको उन चैनल्स और पोर्टल्स की खबरों पर यकीन नहीं करना चाहिए। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 01, 2022 • 06:30 PM

सौरव गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है इस बात पर किसी और ने नहीं बल्कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मुहर लगाई है। समाचार एजेंसी एएनआई को उन्होंने बताया कि सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है। जय शाह का बयान आने के बाद फैंस की सांस में सांस जरूर आई होगी।

Trending

इससे पहले गांगुली ने अपने ट्वीट से खलबली मचा दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "1992 में क्रिकेट के साथ मेरी यात्रा की शुरुआत के बाद से ये 30वां वर्ष है। तब से, क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने मुझे आप सभी का समर्थन दिया है। मैं हर उस व्यक्ति से शुक्रिया कहना चाहता हूं जो इस यात्रा का एक हिस्सा रहा, मेरा समर्थन किया और मुझे आज जहां मैं हूं वहां पहुंचने में मदद की। आज, मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा। मुझे आशा है कि आप अपना समर्थन जारी रखेंगे क्योंकि मैं अपने इस अध्याय में प्रवेश करने जा रहा हूं।”

Also Read: स्कोरकार्ड

वहीं, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने भी इन खबरों का खंडन किया। आपको बता दें कि गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 से अधिक रन बनाए। कप्तान के रूप में उन्होंने 2003 के आईसीसी विश्व कप के फाइनल में भारत को पहुंचाने में अहम भूमिका भी निभाई थी।

Advertisement

Advertisement