भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और कई अन्य आधिकारियों के बीच बीसीसीआई की सालाना आम बैठक (AGM) से पहले एक प्रदर्शनी मैच खेलने उतरे। इस मुकाबले में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली बीसीसीआई अध्यक्ष इलेवन और जय शाह की कप्तानी वाली सेक्रेटरी इलेवन के बीच शुक्रवार (3 दिसंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर 15-15 ओवर का प्रदर्शन का मैच खेला गया।
इस मुकाबले में गांगुली की टीम को हार का सामना करना पड़ा। गांगुली इस मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 20 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रनों की पारी खेली। गांगुली को नियमों के अनुसार रिटायर होना था और उनकी टीम महज एक रन से पीछे रहकर हार गई।
जहां एक तरफ गांगुली ने शानदार बल्लेबाजी की, वहीं जय शाह ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया और 58 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जिसके चलसे सचिव इलेवन 128 रन के स्कोर का बचाव करने में सफल रही।