राजकोट, 29 नवंबर (CRICKETNMORE)| कप्तान जयदेव शाह (165) और अर्पित वासवाडा (120) के शतकों के दम पर सौराष्ट्र ने यहां बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 521 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं।
सौराष्ट्र ने दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 266 रनों के साथ किया था। दूसरे दिन शाह ने अपनी पारी को 22 रनों से आगे बढ़ाया और शतक पूरा किया। उनके साथ पहले ही दिन नाबाद लौटने के वाले धर्मेंद्रसिंहा जडेजा ने 87 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 178 रनों की साझेदारी की।
जयदेव ने 274 गेंदों की पारी में 23 चौके और तीन छक्के लगाए। जडेजा ने 204 गेंदें खेलीं और नौ चौके मारे। वासावाड़ा पहले ही दिन पवेलियन लौट लिए थे।