VIDEO : जाते-जाते बवाल गेंद डाल गई झूलन गोस्वामी, केट क्रॉस को नहीं दिखी गेंद
झूलन गोस्वामी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है लेकिन उन्होंने अपने आखिरी मैच में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की टीम ने इंग्लिश टीम को उन्हीं की सरज़मीं पर पहली बार क्लीन स्वीप भी किया। ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी इमोशनल कर देने वाला था क्योंकि झूलन गोस्वामी का ये आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था।
झूलन गोस्वामी ने इस मैच के साथ ही अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर पर विराम लगा दिया। हालांकि, उन्हें इससे बेहतर फेयरवेल शायद नहीं मिल सकता था क्योंकि भारतीय टीम ने ना सिर्फ ये मैच जीता बल्कि सीरीज में क्लीन स्वीप भी किया। इस मैच में झूलन ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने विदाई मैच में एलिस कैप्सी और केट क्रॉस के विकेट लिए। हालांकि, जिस गेंद पर उन्होंने क्रॉस का विकेट लिया वो फैंस को बहुत समय के लिए याद रहने वाली है।
Trending
झूलन की जिस गेंद पर केट क्रॉस को क्लीन बोल्ड हुई उसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। इस इनस्विंगर पर बड़ा शॉट खेलने गई क्रॉस पूरी तरह से गच्चा खा गई और गेंद क्रॉस के बल्ले और पैड के बीच में से निकलते हुए स्टंप्स से जा टकराई और इसके बाद झूलन की खुशी देखने लायक थी। उनके इस आखिरी विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
last over of her international career was a wicket maiden
— AKASH (@im_akash196) September 24, 2022
Take a bow, Jhulan Goswami pic.twitter.com/9wa4NiCU4q
Also Read: Live Cricket Scorecard
इस विकेट के साथ ही गोस्वामी ने अपने करियर का अंत 355 विकेट के साथ किया, जिसमें से 255 विकेट वनडे मैचों में आए जोकि महिला वनडे में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक हैं।