इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्राइविंग सीट पर है। पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी और इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के दो विकेट भी चटका दिए।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं और वो अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 456 रन पीछे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी ओवरों में पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को 450 के पार पहुंचाया। इस दौरान लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे झाई रिचर्डसन ने भी बल्ले का दम दिखाया।
बेशक रिचर्डसन ने सिर्फ तीन ही गेंदें खेली लेकिन इन तीन गेंदों में उन्होंने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। रिचर्डसन ने क्रिस वोक्स के ओवर में अपनी पारी की पहली गेंद खेली और पहली ही गेंद को लंबे शॉट के लिए खेल दिया लेकिन इस पर उन्हें सिर्फ तीन ही रन मिले, लेकिन इसके बाद अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने ऐसा छक्का मारा कि उसकी गूंज उनके ड्रेसिंग रूम तक गई।
— Lodu_Lalit (@LoduLal02410635) December 17, 2021