Jaffna Kings vs B-Love Kandy, Dream 11 Team: लंका प्रीमियर लीग 2023 का 15वां मुकाबला जाफना किंग्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंको में शनिवार (12 अगस्त) को खेला जाएगा। LPL 2023 की पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल कैंडी फाल्कन्स की टीम पांच मैचों में 3 जीत के साथ पहले पायदान पर मौजूद है, वहीं जाफना किंग्स की टीम 6 मैचों में 3 जीत के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
इस मुकाबले में आप हरफनमौला खिलाड़ी वानिन्दु हसंरगा पर दांव खेल सकते हैं। हसरंगा शानदार फॉर्म में हैं और बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग से भी खूब धमाल मचा रहे हैं। LPL 2023 में हसरंगा अब तक 44.66 की औसत से कुल 134 रन बना चुके हैं, वहीं इस दौरान उन्होंने 8 विकेट भी झटके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शोएब मलिक को चुन सकते हो।
JK vs BLK: मैच से जुड़ी जानकारी