Joburg Super Kings beat Durban Super Giants by 16 runs in match 2 of SA20 2023 (Image Source: Google)
डोनावोन फरेरा की तूफानी पारी के दम पर जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स ने बुधवार (11 जनवरी) को किंग्समीड में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में डरबन सुपर किंग्स को 16 रन से हरा दिया। सुपर किंग्स के 190 रन के जवाब में सुपर जायंट्स की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी।
सुपर किंग्स की जीत के हीरो रहे फरेरा आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा है। बता दें कि ऑलराउंडर की भूमिका में खेलने वाले फरेरा विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।
क्विंटन डी कॉक की पारी गई बेकार