इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जो क्लार्क (Joe Clarke) के तूफानी शतक के दम पर नॉटिंघमशायर ने रविवार (13 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट के मुकाबलेम नॉर्थैम्प्टनशायर को 14 रनों से हरा दिया। क्लार्क ने 209.23 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 छक्कों और 6 छक्कों की मदद से 136 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत क्लार्क ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
क्लार्क ने तारीख 13/6 (13 तारीख छठा महीना) को 136 रन बनाए, जो कि एक तारीख पर टी-20 में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टी-20 में दो बार ही ऐसा हुआ है। इमरान फरहत ने 1/12 (एक तारीख 12वां महीना) को 112 रन, और लूट्स बोसमैन ने 10/4 (10 तारीख चौथा महीना) को 104 रनों की पारी खेली थी।
Joe Clarke for Nottinghamshire has earlier scored 136 on the date 13/6.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 13, 2021
This is the highest such score in T20s. The only other century scores are Imran Farhat 112 on 1/12 and Loots Bosman 104 on 10/4.#T20Blast
इसके अलावा यह टी-20 ब्लास्ट के इतिहास में छठा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। औऱ नॉटिंघमशायर के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी। 25 वर्षीय क्लार्क का यह टी-20 क्रिकेट में तीसरा शतक है।