Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 136 रनों की तूफानी पारी में जड़े 11 छक्के,T20 क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज  जो क्लार्क (Joe Clarke) के तूफानी शतक के दम पर नॉटिंघमशायर ने रविवार (13 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट के मुकाबलेम नॉर्थैम्प्टनशायर को 14 रनों से हरा दिया। क्लार्क ने 209.23 के स्ट्राइक...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 14, 2021 • 12:38 PM
Cricket Image for इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 136 रनों की तूफानी पारी में जड़े 11 छक्के,T20 क्रिकेट म
Cricket Image for इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 136 रनों की तूफानी पारी में जड़े 11 छक्के,T20 क्रिकेट म (Image Source: Twitter)
Advertisement

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज  जो क्लार्क (Joe Clarke) के तूफानी शतक के दम पर नॉटिंघमशायर ने रविवार (13 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट के मुकाबलेम नॉर्थैम्प्टनशायर को 14 रनों से हरा दिया। क्लार्क ने 209.23 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 11 छक्कों और 6 छक्कों की मदद से 136 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत क्लार्क ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

क्लार्क ने तारीख 13/6 (13 तारीख छठा महीना) को 136 रन बनाए, जो कि एक तारीख पर टी-20 में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टी-20 में दो बार ही ऐसा हुआ है। इमरान फरहत ने 1/12 (एक तारीख 12वां महीना) को 112 रन, और लूट्स बोसमैन ने 10/4 (10 तारीख चौथा महीना) को 104 रनों की पारी खेली थी। 

Trending


इसके अलावा यह टी-20 ब्लास्ट के इतिहास में छठा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। औऱ नॉटिंघमशायर के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी। 25 वर्षीय क्लार्क का यह टी-20 क्रिकेट में तीसरा शतक है। 

क्लार्क की इस पारी की मदद से पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉटिंघमशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में नॉर्थैम्प्टनशायर ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन तक ही पहुंच पाई। नॉर्थैम्प्टनशायर के लिए कप्तान जोशुआ कॉब ने 32 गेंदों में 62 रनों की ताबड़तोड़ पार केली, इसके अलावा रोब केओघे ने 45 रनों का योगदान दिया। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement