Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: जो रूट ने इंटरनेशनल मैच को बनाया गली का मैच, लेफ्ट हैंड से PAK के खिलाफ की बैटिंग

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट लेफ्ट हेंडर बनकर रावलपिंडी की सपाट पिच पर बैटिंग करते हुए नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 04, 2022 • 15:40 PM
Cricket Image for Joe Root bats left handed in Rawalpindi Test Pak Vs Eng
Cricket Image for Joe Root bats left handed in Rawalpindi Test Pak Vs Eng (Joe Root left handed batter)
Advertisement

Rawalpindi Pitch: पाकिस्तान के रावलपिंडी के मैदान पर पाक बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हद से ज्यादा बल्लेबाजी के अनुकूल इस पिच पर जो रूट (Joe Root) जो की मुख्य रूप से दांए हाथ के बल्लेबाज हैं उन्हें बांए हाथ से बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। जो रूट लेफ्ट हेंडर बनकर रावलपिंडी की सपाट पिच पर बैटिंग करते हुए नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान के गेंदबाज जाहिद महमूद की गेंद पर जो रूट को बांए हाथ से बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था जिसने कमेंटेटर नासिर हुसैन तक को आवाक कर दिया था। नासिर हुसैन को कहते सुना गया मैं जो देख रहा हूं वो काबिले तारिफ है जो रूट लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज बन गए हैं। शायद दांए हाथ से बल्लेबाजी करना इनके लिए बेहद आसान है।

Trending


गेंदबाजों के लिए काल इस पिच पर जो रूट पहली पारी में फ्लॉप रहे थे। टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज जो रूट पहली पारी में महज़ 23 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन जब उन्हें दूसरी इनिंग में बैटिंग करने का मौका मिला तब उन्होंने अपनी क्लास से पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

यह भी पढ़ें: 'Bazball के अस्तित्व में आने से पहले वीरेंद्र सहवाग था', इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिलाई वीरू की याद

जाहिद महमूद की गेंद पर कैच आउट होने से पहले रूट ने 69 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली थी। वहीं अगर अब तक घटे इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर इस पिच पर पहले बैटिंग करते हुए बड़े आराम से कुल 657 (उनके चार बल्लेबाजों ने शतक बनाया) रन बनाए। जवाब में बाबर आजम, इमाम उल हक और असद शफीक के शतक के दमपर पाकिस्तान की टीम ने 579 रन बनाए थे। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement