इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर रूट 106 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी के साथ ही रूट ने वो कारनामा कर दिया जो इंग्लैंड के 147 साल के टेस्ट इतिहास में कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था।
रूट टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 119 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। वहीं जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग के नाम 103-103 पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं।
रूट ने इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने टेस्ट में 99 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।