जो रूट ने रचा इतिहास, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड को तोड़ निकले आगे
30 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में एक औऱ कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। टेस्ट कप्तान रूट ने इस मुकाबले के दौरान अपने 4000 वनडे रन पूरे कर लिए। रूट
30 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में एक औऱ कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। टेस्ट कप्तान रूट ने इस मुकाबले के दौरान अपने 4000 वनडे रन पूरे कर लिए।
रूट वनडे क्रिकेट में 4 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 103वें और इंग्लैंड के दसवें खिलाड़ी हैं। 2013 में रूट के डेब्यू के बाद विराट कोहली और एबी डी विलियर्स ने ही वनडे क्रिकेट में 4 हजार रन मारे हैं। IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
इस मुकाबले से पहले जो रूट के नाम वनडे में 3954 रन दर्ज थे ये उपलब्धि हासिल करने के लिए उन्हें 46 रन की दरकार थी। जब इंग्लैंड कौ मैच जीतने के लिए 1 रन की जरुरत थी उस समय रूट 40 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मार्लन सैमुएल्स की गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़कर अपने 4000 वनडे रन पूरे किए।
रूट ने ये आंकड़ा 91 पारियों में छुआ है। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे तेज इस मुकाम को हासिल करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम हैं, जिन्होंने 81 पारियों में ये कमाल किया था। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने 88 पारियों में अपने 4 हजार वनडे रन पूरे किए थे। IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
इसके अलावा वह इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ग्राहम गूच को पछाड़ा है, जिन्होंने ये कारनामा 108 पारियों में किया था।
By hitting that winning six in the 5th #ENGvWI ODI, Joe Root reached 4,000 runs, joining some extremely illustrious company. pic.twitter.com/e43PEnvhNG
— ICC (@ICC) September 29, 2017