India vs England: जो रूट ने गेंदबाजी में रचा इतिहास, तोड़ा 28 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दूसरे दिन मेजबान भारत सिर्फ 145 रनों पर सिमट गई, जिसमें रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दूसरे दिन मेजबान भारत सिर्फ 145 रनों पर सिमट गई, जिसमें रूट ने 6.2 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। रूट ने ऋषभ पंत (1), रविचंद्रन अश्विन (17), वॉशिंगटन सुंदर (0), अक्षर पटेल (0) औऱ जसप्रीत बुमराह (1) को अपना शिकार बनाया।
यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी स्पिनर द्वारा सबसे कम रन देर लिए गए 5 विकेट हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर टिम मेय का रिकॉर्ड तोड़ा। बाएं हाथ के स्पिनर टिम ने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट में 9 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
Trending
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क हैं, जिन्होंने साल 2004 में भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए टेस्ट में 9 रन देकर 6 विकेट अपने खाते में डाले थे।
बता दें कि दूसरे दिन भारत की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 99 रनों से आगे खेलने उतरी थी। 114 रन के कुल स्कोर पर भारत के 3 विकेट गिरे थे, लेकिन इसके बाद रूट की फिरकी में फंसकर अगले 7 खिलाड़ी सिर्फ 31 रनों के अंदर ही गिर गए।
Cheapest five-wkt haul in Tests (Spinners)
5/8 Joe Root v Ind Ahmedabad 2020/21 *
5/9 Tim May v WI Adelaide 1992/93
6/9 Michael Clarke v Ind Mumbai WS 2004/05#INDvENG— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 25, 2021