VIDEO: आकाश दीप ने डाली ड्रीम बॉल, बोल्ड होने के बाद नहीं हुआ जो रूट को यकीन
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन आकाश दीप जो रूट को एक ऐसी कमाल की गेंद डाली जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था।

Joe Root Clean Bowled by Akash Deep: बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारत ने जीत की तरफ कदम बढा दिए हैं। भारत ने दूसरी पारी में 427 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड की टीम दिन का खेल खत्म होने तक 72 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय फैंस की जुबान पर एक ही नाम है और वो है आकाश दीप। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए जिसमें बेन डकेट और जो रूट का विकेट भी शामिल है। आकाश ने जो रूट को तब चारों खाने चित्त किया जब जो रूट अच्छी तरह से क्रीज़ पर जम चुके थे और ओली पोप के साथ उनकी साझेदारी अच्छी चल रही थी।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रूट को बोल्ड कर दिया। रूट इस गेंद को बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और बोल्ड होने के बाद उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। वो हैरान होकर पवेलियन लौट गए जबकि आकाश दीप का सेलिब्रेशन देखने लायक था। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
#AkashDeep uproots #JoeRoot with a searing in-swinger, his second wicket puts England firmly on the back foot #ENGvIND 2nd TEST, Day 4 | LIVE NOW on JioHotstar https://t.co/2wT1UwEcdi pic.twitter.com/avu1sqRrcG
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 5, 2025
Also Read: LIVE Cricket Score
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन बना लिए थे। ओली पोप 24* और हैरी ब्रूक 15* रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं। भारत अब पूरी तरह से ड्राइविंग सीट पर है और इंग्लैंड के सामने आखिरी दिन 536 रन बनाने का असंभव सा लक्ष्य होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड अभी भी जीत के लिए जाएगा या वो इस मैच को ड्रॉ करने के लिए खेलेंगे।