Joe Root Breaks Sachin Tendulkar Record: भले ही भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में Joe Root बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन फिर भी उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ Root ने भारत के खिलाफ टेस्ट में भी एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने शुक्रवार, 1 अगस्त को भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 29 रन बनाए, लेकिन इसी दौरान उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया जो सालों से सचिन तेंदुलकर के नाम था।
Joe Root अब इंग्लैंड(किसी घरेलू मैदान) में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक 7220 रन बना लिए हैं, जबकि तेंदुलकर ने भारत में 7216 रन बनाए थे। यानी Root ने घरेलू मैदानों पर रन बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ दिया है। अब इस मामले में उनसे आगे रिकी पोटिंग(7578 रन, ऑस्ट्रेलिया) हैं।