England vs West Indies 3rd Test: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाए लिए हैं। वेस्टइंडीज अभी भी मेजबान टीम से 61 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर मिकाइल लुइस (18) औऱ एलिक अथानाज़े (5) नाबाद पवेलियन लौटे।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में क्रिस वोक्स औऱ गस एटकिंसन ने 1-1 विकेट लिया है।
दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 38 रन से आगे खेलने उतरी थी। जो रूट ने 124 गेंदों में 87 रन औऱ कप्तान बेन स्टोक्स ने 69गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद इंग्लैंड पिछड़ती दिख रही थी लेकिन जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स ने आठवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।
स्मिथ शतक जड़ने से चूक गए औऱ उन्होंने 109 गेदों में 95 रन, वहीं वोक्स ने 78 गेंदों में 62 रन की पारी खेली।