ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर जो रूट, तीसरे टेस्ट में बनाने होंगे सिर्फ 14 रन, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी खतरे में
England vs West Indies 3rd Test: इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार (26 जुलाई) से एजबेस्टन में खेला जाएगा। शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास इस...
England vs West Indies 3rd Test: इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार (26 जुलाई) से एजबेस्टन में खेला जाएगा। शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रूट ने अभी तक सीरीज की 3 पारियों में 68 की औसत से 204 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।
ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर
Trending
रूट अगर इस मैच में 14 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़कर सातवें स्थान पर पहुंच जाएंगे। रूट ने अभी तक 142 टेस्ट की 260 पारियों में 11940 रन बनाए हैं, वहीं लारा के नाम 131टेस्ट की 232 पारियों में 11953 रन बनाए हैं।