Joe Root के पास सिडनी टेस्ट में इतिहास रचने का मौका, दुनिया का 1 क्रिकेटर ही बना सका है ये रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
Australia vs England Sydney Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास रविवार (4 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय अनुसार मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा।
टेस्ट क्रिकेट मे 14000 रन
रूट ने अभी तक 162 टेस्ट की 296 पारियों में 50.83 की औसत से 13777 रन बनाए हैं। रूट अगर इस मैच में 223 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर कर पाए हैं, जिनके नाम 200 टेस्ट की 329 पारियों में 15921 रन दर्ज हैं।