ENG vs NZ: जो रूट ने ठोका अपना सबसे तेज शतक, एक साथ तोड़ा सुनील गावस्कर और यूनिस खान का रिकॉर्ड
England vs New Zealand: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रूट ने अपने करियर का 27वां
England vs New Zealand: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रूट ने अपने करियर का 27वां शतक जड़ा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रूट ने 200 गेंदों में 25 चौकों की मदद से नाबाद 163 रन बनाए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अभी भी न्यूजीलैंड से 80 रन पीछे है। रूट के अलावा ओली पोप ने 145 रन की पारी खेली। रूट ने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए।
सुनील गावस्कर और यूनिस खान को छोड़ा पीछे
Trending
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के यूनिस खान को पछाड़कर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट के अब 119 टेस्ट की 219 पारियों में 10178 रन हो गए हैं। वहीं गावस्कर ने 125 टेस्ट की 214 पारियों में 10122 रन बनाए थे। जबकि यूनिस के नाम 118 टेस्ट की 213 पारियों में 10099 रन दर्ज हैं।
बता दें कि रूट ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में शतक जड़कर इस फॉर्मेट में 10000 रन पूरे किए थे।
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक
जो रूट ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी सरजमीं पर यह रूट का 16वां शतक है। इस मामले में उन्होंने इयान बेल, एलिस्टर कुक, ग्राहम गूच औऱ केविन पीटरसन जैसे दिग्गजों को पछाड़ा, इन सभी ने इंग्लैंड में 15-15 शतक जड़े हैं।
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
रूट पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने देश के 6 लगातार 150+ स्कोर बनाए हैं। इस मैच से पहले इंग्लैंड के लिए जो पांच 150 या उससे ज्यादा के स्कोर बने, वो भी रूट ने ही बनाए।
सबसे तेज शतक
रूट ने अपनी इस पारी के दौरान 116 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके द्वारा इस फॉर्मेट में लगाया गया सबसे तेज शतक है।