Advertisement

जो रूट फिर बने नंबर 1 टेस्ट  बल्लेबाज,यशस्वी जायसवाल-रवि बिश्नोई ने T20I रैंकिंग में मचाई खलबली

ICC Rankings: इंग्लैंड  के  दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को पछाड़कर नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंटीज के खिलाफ खेले गए तीसरे  टेस्ट मैच  की पहली पारी में बनाए...

Advertisement
Joe Root takes the throne as no. 1 Test batter, Yashasvi Jaiswal soars to no.4 in latest T20I Rankin
Joe Root takes the throne as no. 1 Test batter, Yashasvi Jaiswal soars to no.4 in latest T20I Rankin (Image Source: )
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2024 • 02:45 PM

ICC Rankings: इंग्लैंड  के  दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को पछाड़कर नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंटीज के खिलाफ खेले गए तीसरे  टेस्ट मैच  की पहली पारी में बनाए गए 87 रन के चलते रूट को रैंकिंग में यह एक पायेदान  का फायदा हुआ।  यह नौंवी बार है जब रूट  टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने हैं। वहीं विलियमसन खिसककर दूसरे नंबर पर आ गए हैं।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2024 • 02:45 PM

रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैच की सीरीज में टॉप  स्कोरर रहे थे। उनके बल्ले से 4  पारियों  में 72.75 की औसतसे 291 रन आए,जिसमें एक शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े। इसके अलावा बाबर आजम, डेरिल मिचेल, स्टीव स्मिथ  और रोहित  शर्मा को रैंकिंग में फायदा हुआ है। चारों खिलाड़ी एक-एक पायेदान ऊपर चढ़े हैं। भारतीय कप्तान रोहित छठे  नंबर पर आए गए हैं। 

Trending

वहीं यशस्वी जायसवाल औऱ विराट  कोहली टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार दो अन्य भारतीय  हैं। 

वहीं इंग्लैंड  के खिलाफ तीसरे टेस्ट  में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज पहली बार अपने करियर में टॉप 20 गेंदबाजों में शामिल हुए हैं। वेस्टइंडीज के जेडन  सील्स 26वें और  इंग्लैंड के गस एटकिंसन 46वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

टी-20 रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने किया उलटफेर

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज  में शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दो पायेदान चढ़कर वापस चौथे नंबर पर  पहुंच गए हैं। भारतीय  कप्तान  सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। शुभमन गिल 16 पायेदान चढ़कर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

वहीं गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में रवि बिश्नोई 8 पायेदान चढ़कर टॉप 10 गेंदबाजों में पहुंच गए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह भी 19वें नंबर पर आ गए हैं। 

Advertisement

Advertisement