Cricket Image for 'तुम बस इतना कर सकती हो कि अपने ट्वीट को डिलीट कर दो', मोईन अली पर ISIS वाले कमेंट (Image Source: Google)
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली पर की गई टिप्पणी के चलते इस वक्त चर्चा में बनी हुई हैं। 58 वर्षीय तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर लिखा था कि अगर मोईन अली क्रिकेट से नहीं जुड़े होते तो वह ISIS में शामिल होने के लिए सीरिया चले जाते।
इस ट्वीट के बाद तस्लीमा नसरीन की चौतरफा आलोचना हुई वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी बांग्लादेशी लेखिका के इस ट्वीट पर नाराजगी जताई है। आर्चर ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या तुम ठीक हो? मुझे नहीं लगता कि तुम ठीक हो।' तस्लीमा ने आलोचना झेलने के बाद मोईन अली पर किए गए अपने बयान पर सफाई दी थी।

इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'मजाक? कोई नहीं हंस रहा है। यहां तक तुम खुद भी नहीं हंस रही हो। तुम बस इस समय इतना कर सकती हो कि अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दो।' मालूम हो कि तस्लीमा नसरीन ने मोईन अली पर किए गए अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है।