इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा है कि भारत इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में खिताब जीतने का सबसे प्रबल दावेदार होगा। बटलर ने भारत के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैच की सीरीज से ठीक पहले यह बड़ा बयान दिया है। भारत इस साल अक्टूबर नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा और उसकी नजरें 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहला आईसीसी खिताब जीतने पर होंगी।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की प्रैस कॉफ्रेंस के दौरान बटलर ने कहा, " वहां कई शानदार टीमें होंगी, हमनें पिछले कुछ वर्ल्ड कप में देखा है कि मेजबान टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत निश्चित तौर पर हर फॉर्मेट में एक मजूबत टीम और टी-20 कोई अलग नहीं है और विशेष रूप से घर पर खेलते हुए मैं भारत को खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार के रूप में देखता हूं।”
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज को लेकर बटलर ने कहा, “ यह हमारे लिए महत्वपूर्ण रहेगा और उम्मीद है कि आप वह सीरीज जीतना चाहेंगे और आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे और एक ग्रुप के तौर पर वर्ल्ड कप से पहले कुछ तस्वीर साफ होगी। यह हमारे पास भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप की परिस्थितियों में खेलने का शानदार मौका है।”