जोस बटलर ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने
India vs England 1st T20I: इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने बुधवार (22 जनवरी) को भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। नंबर 3 पर...

India vs England 1st T20I: इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने बुधवार (22 जनवरी) को भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे बटलर ने 44 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए।
विराट कोहली की बराबरी की
Trending
भारत-इंग्लैंड टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में बटलर संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ पांचवां पचास प्लस स्कोर बनाकर उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है। बता दें कि कोहली इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
Most 50+ Scores during IND vs ENG T20I Matches
— Broken Cricket (@BrokenCricket) January 22, 2025
5 - Jos Buttler*
5 - Virat Kohli
4 - Rohit Sharma
3 - Alex Hales #INDvsENG
ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर
बटलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 350 छक्के पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के आठवें क्रिकेटर बन गए हैं। बटलर के अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 368 मैच की 373 पारियों में 351 छक्के हो गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे रोहित शर्मा, क्रिस गेल, शाहीद अफरीदी, ब्रैंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल, एमएस धोनी और सनथ जयसूर्या हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड 20 ओवर में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें बटलर के अलावा कोई और खिलाड़ी अपना योगदान नहीं दे पाया।
इसके जवाब में भारत ने 12.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें अभिषेक शर्मा ने 232.35 की स्ट्राईक रेट से 34 गेंदों में 79 रन की पारी खेली,जिसमें 5 चौके और 8 छक्के जड़े।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी (शनिवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।