Afghanistan vs England: अफगानिस्तान ने बुधवार (26 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में हार के साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई।
हार से निराश इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने मुकाबले के बाद कहा कि गेंदबाजी में आखिरी 10 ओवर में सफल ना हो पाना टीम पर भारी पड़ा।
बटलर ने कहा, “ टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होना निराशाजनक है। खेल में हमारे पास मौके थे, लेकिन हम उनका फायदा नहीं उठा पाए। रूट ने अविश्वसनीय पारी खेली और हमें जरूरत थी कि टॉप 6 बल्लेबाजों में से एक उनके साथ रुके। आखिरी 10 ओवरों में हम कुछ हद तक सफल नहीं हो पाए। इब्राहिम को श्रेय जाता है, उन्होंने शानदार पारी खेली। आखिरी 10 ओवरों में 113 रन बनाकर उन्होंने उस पिच पर बहुत अच्छा स्कोर बनाया। दुर्भाग्य से अपने चौथे ओवर में उन्हें (वुड को) घुटने में चोट लग गई, दर्द के बावजूद गेंदबाजी करने और काफी जज्बा दिखाने के लिए उन्हें श्रेय जाता है। अगर मुझे पता होता कि मैं जिस तरह से खेलता हूं वैसा नहीं खेल पाऊंगा (अपने खराब फॉर्म का जिक्र करते हुए), दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक होने के नाते जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो यह निराशाजनक होता है। मैं कोई भी इमोशनल फैसला नहीं लेना चाहता।”