Jos Buttler 115M Six Video: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG 2nd T20I) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार, 11 नवंबर को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला गया था जहां इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक 115 मीटर का मॉन्स्टर छक्का जड़ा जिसके बाद वो बॉल स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना इंग्लिश इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिली। मैदान पर जोस बटलर और विल जैक्स की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी, वहीं वेस्टइंडीज के लिए ये ओवर गुडाकेश मोती करने आए थे। कैरेबियाई स्पिनर ने इंग्लिश कप्तान को फंसाने के लिए ओवर की तीसरी बॉल लगभग 92 KPH की स्पीड से फेंकी थी जिस पर जोस बटलर ने बवाल छक्का जड़ दिया।
यहां जोस बटलर कदमों का इस्तेमाल करके आगे निकलकर आए और फिर उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्ला घुमाकर गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा। इस दौरान बैट और बॉल का ऐसा कनेक्शन हुआ था कि ये गेंद सीधा स्टेडियम की छत से टकराई और फिर बाहर जाकर गिरी। ये पूरा 115 मीटर का छक्का था। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
115 METRE SIX
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) November 10, 2024
Buttler hits one out of the ground and he is cooking! pic.twitter.com/Dho5NpVKIZ