Advertisement

Jos Buttler ने मारा 115 मीटर लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद; देखें VIDEO

जोस बटलर ने गुडाकेश मोती की बॉल पर दूसरे टी20 मुकाबले में 115 मीटर का छक्का मारा जिसके बाद वो स्टेडियम के बाहर गिरी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisement
Jos Buttler ने मारा 115 मीटर लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद; देखें VIDEO
Jos Buttler ने मारा 115 मीटर लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद; देखें VIDEO (Jos Buttler 115 Metre Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 11, 2024 • 11:04 AM

Jos Buttler 115M Six Video: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG 2nd T20I) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार, 11 नवंबर को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला गया था जहां इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक 115 मीटर का मॉन्स्टर छक्का जड़ा जिसके बाद वो बॉल स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 11, 2024 • 11:04 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना इंग्लिश इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिली। मैदान पर जोस बटलर और विल जैक्स की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी, वहीं वेस्टइंडीज के लिए ये ओवर गुडाकेश मोती करने आए थे। कैरेबियाई स्पिनर ने इंग्लिश कप्तान को फंसाने के लिए ओवर की तीसरी बॉल लगभग 92 KPH की स्पीड से फेंकी थी जिस पर जोस बटलर ने बवाल छक्का जड़ दिया।

Trending

यहां जोस बटलर कदमों का इस्तेमाल करके आगे निकलकर आए और फिर उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्ला घुमाकर गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा। इस दौरान बैट और बॉल का ऐसा कनेक्शन हुआ था कि ये गेंद सीधा स्टेडियम की छत से टकराई और फिर बाहर जाकर गिरी। ये पूरा 115 मीटर का छक्का था। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए दूसरे टी20 मुकाबले में कप्तान जोस बटलर ने नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए धमाल मचाया। उन्होंने 45 बॉल पर 8 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए 184.44 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए। अपने कप्तान की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने 159 रनों का लक्ष्य बेहद आसानी से महज़ 14.5 ओवर में हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत प्राप्त की। ये भी जान लीजिए कि अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

Advertisement

Advertisement