ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेंज क्रिकेट क्लब, एडिनबर्ग में खेले गए तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में जोश इंग्लिस (Josh Inglis) के शतक की मदद से स्कॉटलैंड को 70 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किलों में जरूर घिरी थी लेकिन एक छोर से इंग्लिश ने आक्रमण जारी रखा और तूफानी शतक जड़ दिया।
इंग्लिश ने 103 (49) रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने सिर्फ 43 गेंद में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जड़ दिया। उनकी इस पारी के दौरान लगाए गए 7 छक्कों में से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। ये वही छक्का था जिसको लगाते ही इंग्लिश ने अपना शतक पूरा किया। उनके इस शानदार छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Josh Inglis hit the six out of the ground to bring up the fastest T20i century for Australia. pic.twitter.com/HcsxugMhgf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 6, 2024
इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 103(49) रन जोश इंगलिस ने बनाये। कैमरून ग्रीन ने 36(29) रन की पारी खेली। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 20 गेंद में नाबाद 20 रन बनाये। इंगलिस और स्टोइनिस ने चौथे विकेट के लिए 64(43) रन जोड़े। टिम डेविड 7 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रैडली करी ने स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। एक विकेट क्रिस्टोफर सोल के खाते में गया।