आईपीएल बीच में ही छोड़कर आने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ 7 जून से ओवल में होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेंगे। चोट के चलते हेजलवुड आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सिर्फ़ तीन मैच ही खेल पाए। वह फरवरी मार्च महीने में भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी खेल नहीं पाए थे।
पिछले दो वर्षों में हेजलवुड दो साइड स्ट्रेन इंजरी को झेल चुके हैं। जिस वजह से उन्हें 2021-22 में घरेलू सरजमीं पर एशेज के चार टेस्ट और पिछली गर्मियों में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्ऱीका के खिलाफ तीन और टेस्ट से बाहर रहना पड़ा था।
हालांकि टीम के साथ इंग्लैंड के लिए निकलने से पहले वह सिडनी में गेंदबाजी कर पा रहे थे। मंगलवार को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलियाई दल का पहला औपचारिक ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया गया। हेजलवुड ने आईसीसी को बताया कि वह पूरी फिटनेस पाने के एकदम करीब हैं लेकिन उन्हें अभी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट होने के लिए एक सप्ताह के अभ्यास की जरूरत है।