IPL 2025: क्वालीफायर-1 के RCB की प्लेइंग इलेवन में होगा सबसे बड़ा बदलाव, इन दो धाकड़ खिलाड़ियों की ह (Image Source: Google)
RCB Probable Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का क्वालीफायर-1 गुरुवार, 29 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस महामुकाबले के लिए RCB की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।
लियाम लिविंगस्टोन की होगी छुट्टी
आरसीबी इस बड़े मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है जो कि बेहद ही खराब फॉर्म में हैं। बता दें कि इस इंग्लिश खिलाड़ी ने सीजन में बेंगलुरु के लिए 8 मैच खेले जिसके दौरान वो 14.50 की औसत और लगभग 126 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 87 रन बना पाए और उन्होंने 9 ओवर गेंदबाज़ी करके 76 रन लुटाते हुए सिर्फ 2 विकेट चटकाए।