इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, बाहुबली गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर (Image Source: AFP)
Pakistan vs England Test 2024: पाकिस्तान के खिलाफ अक्टूबर की शुरूआत में होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के 6 फुट 7 इंच लंबे तेज गेंदबाज जोश हल (Josh Hull) चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार (26 सितंबर) की रात को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
हल ने सितंबर की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच से इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उस मुकाबले के दौरान जांघ के ऊपरी हिस्से में उन्हें चोट लगी थी। बता दें कि डेब्यू पर हल ने 3 विकेट हासिल किए थे।
ईसीबी ने फिलहाल हल की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किए जाने का ऐलान नहीं किया है।