इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, बाहुबली गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर
Pakistan vs England Test 2024: पाकिस्तान के खिलाफ अक्टूबर की शुरूआत में होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के 6 फुट 7 इंच लंबे तेज गेंदबाज जोश
Pakistan vs England Test 2024: पाकिस्तान के खिलाफ अक्टूबर की शुरूआत में होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के 6 फुट 7 इंच लंबे तेज गेंदबाज जोश हल (Josh Hull) चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार (26 सितंबर) की रात को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
हल ने सितंबर की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच से इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उस मुकाबले के दौरान जांघ के ऊपरी हिस्से में उन्हें चोट लगी थी। बता दें कि डेब्यू पर हल ने 3 विकेट हासिल किए थे।
Trending
ईसीबी ने फिलहाल हल की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किए जाने का ऐलान नहीं किया है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीत टेस्ट सीरीज पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से शुरू होगा और दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से। दोनों ही मुकाबले मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा औऱ आखिरी टेस्ट 24 अक्टूबर से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
Get well soon, Josh
Josh Hull has been ruled out of our Test tour of Pakistan due to a quad injury.
#PAKvENG | #EnglandCricket pic.twitter.com/6q1oXR21Wh— England Cricket (@englandcricket) September 26, 2024पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स