भारत के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में संंपंन्न हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब रिटायरमेंट के बाद वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो जर्नलिस्ट विमल कुमार के साथ क्रिकेट के मुद्दों पर बात करते हुए भी दिखे लेकिन अश्विन ने इस दौरान इस जर्नलिस्ट के मज़े भी अच्छे से लिए।
इस समय सोशल मीडिया पर एक क्लिप काफी वायरल हो रहा है जिसमें जर्नलिस्ट अश्विन से पूछता है कि क्या वो भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर बनना चाहेंगे?
इस सवाल के जवाब में अश्विन कहते हैं कि ये उनका मस्ती करने का टाइम है ना कि सेलेक्टर बनकर सिरर्दर्दी लेने का। अश्विन जवाब में कहते हैं, आप एक काम करो, आप मुझे जिस भी रोल में देखना चाहते हो, उसे मेरे सिर पर मीम बनाकर लिख दो। अभी मैंने भी फैसला नहीं किया है कि मुझे आगे क्या करना है। मैं अभी जो कर रहा हूं, ठीक है, अभी बक*दी करने का टाइम है मेरा।'
Vimal Kumar - Ashwin App Selector Banoge future mai
— The StatPadder (@The_statpadder) January 19, 2025
Ashwin - Abhi bakch*di ka time hai mera
pic.twitter.com/OMAOHw7gkj