राहुल द्रविड़ के बारे में जर्नलिस्ट ने लिखा कुछ ऐसा, फैंस से नहीं हुआ बर्दाश्त
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत के बाद द्रविड़ एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल शानदार तरीके से शुरू हुआ था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में ऐसा लगता है कि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया की गाड़ी पटरी से उतर गई है। 2022 एशिया कप के निराशाजनक परिणाम ने टीम इंडिया के तीनों विभागों में कई खामियां उजागर कीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में हार ने तो फैंस को और परेशान कर दिया था।
रोहित शर्मा की कप्तानी के अलावा द्रविड़ की कोचिंग का तरीका भी सवालों के घेरे में आ गया है। लोग टीम की हालिया हार के लिए उनके अजीबोगरीब टीम चयन और बहुत सारे प्रयोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस सब के बीच, एक वरिष्ठ क्रिकेट पत्रकार ने एक विवादास्पद ट्वीट पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि द्रविड़ टीम इंडिया के लिए अगले ग्रेग चैपल साबित हो सकते हैं।
Trending
इस जर्नलिस्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे आशा है कि राहुल द्रविड़ भारत के लिए एक और ग्रेग चैपल नहीं बनेंगे।" जैसे ही सोशल मीडिया पर इस जर्नलिस्ट का ये ट्वीट वायरल हुआ फैंस ने इसकी क्लास लगा दी। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, तू क्रिकेट फील्ड का केआरके है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इसके अलावा और भी फैंस ने इस सो कॉल्ड जर्नलिस्ट पर अपनी भड़ास निकाली। आइए देखते हैं कि फैंस ने किस तरह द्रविड़ पर सवाल उठाने वाले इस जर्नलिस्ट को सबक सिखाया।
Under his guidance U19 team flourished and achieved milestones n similar thing being expected. He's been doing well, be it bilateral series in overseas or in India as well if we don't raise qsn on Asia Cup. Blatant hate and running agenda against him shows how appalling prsn u r.
— Amit Kumar Sahu (@Amit_dammit1998) September 22, 2022
Cricket field ka "KRK"
— Rahul Kumar (@itsrahuls24) September 23, 2022
paid journalist and so called analyst...I hope paise ache mil rhe ho I can understand the frustration as Rahul sir doesn't give any interviews to you guys..
— Cricket enthusiastic (@Abhishe68778974) September 22, 2022
You are a respectable man dear!! Such statements doesn't make sense at least from you!! Agree that he is mild in his approach but surely not as a genuine cricketer who always kept team ahead of personal milestones. Deserve accolades than brickbats
— SRINIVAS RAO GADI (@GSR201960) September 22, 2022
I hope Samip Rajguru doesn't turn into another Greg Chappel for Indian Cricket
— Nisarg Patel (@RupaniNisarg) September 22, 2022