युवा भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल गर्दन में अकड़न के कारण न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत ने गिल पर एक सनसनीखेज आरोप लगाकर बवाल मचा दिया है। श्रीकांत ने कहा है कि गिल ने बेंगलुरु की पिच देखकर झूठी इंजरी का बहाना बनाया ताकि वो इस मैच से बाहर हो सकें।
टेस्ट क्रिकेट में गिल नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हैं लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की और गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान को मौका दिया गया और उन्होंने दूसरी पारी में शानदार 150 रन बनाकर सेलेक्टर्स को बताया कि वो भी इस प्लेइंग इलेवन में जगह डिजर्व करते हैं।
गिल को लेकर बताया गया कि गिल खेल से 2-3 दिन पहले से गर्दन में अकड़न की समस्या से जूझ रहे थे और दर्द के कारण वो टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए। हालांकि, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ और वर्ल्ड कप विजेता कृष्णमचारी श्रीकांत ने बेंगलुरू की पिच की तीखी प्रकृति को देखते हुए गिल पर चोट का नाटक करने का आरोप लगाया है।
Cheeka on Shubman Gill stiff neck
— Prakash (@definitelynot05) October 18, 2024
Roasted Shubman gill #INDvNZ pic.twitter.com/ujXENj35ac