Kagiso Rabada Record: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने बीते रविवार, 10 अगस्त को डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले (AUS vs SA 1st T20) में गज़ब की गेंदबाज़ी करते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि कगिसो रबाडा ने एक साथ एलन डोनाल्ड (Allan Donald) और जेम्स फॉकनर (James Faulkner) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में कगिसो रबाडा ने 4 ओवर गेंदबाज़ी की और ऑस्ट्रेलिया को 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने डार्विन के मैदान पर मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों का विकेट झटका।
इसी के साथ कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपने 11 विकेट पूरे किए और वो जेम्स फॉकनर को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। गौरतलब है कि जेम्स फॉकनर ने टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं।