Most Test Wickets For South Africa: साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने बुधवार (30 अक्टूबर) को बांग्लादेस के खिलाफ चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान पहली पारी में इतिहार रच दिया। रबाडा ने दूसरे दिन के आखिरी सत्र में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम के ओपनिंग बल्लेबाद शादमान इस्लाम और जाकिर हसन को अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। रबाडा के अब 66 मैच की 119 पारियों में 310 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 86 मैच की 160 पारियों में 309 विकेट दर्ज हैं।
मीरपुर में खेले गए इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट अपने खाते में डाले थे।