SL vs SA: कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने श्रीलंका टेस्ट सीरीज से पहले कागिसो रबाडा को दी बड़ी जिम्मेदारी
गॉल, 11 जुलाई (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि कागिसो रबाडा में वो काबिलियत है कि वो डेल स्टेन से तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान ले सकते हैं और उसे बखूबी संभाल सकते हैं।
गॉल, 11 जुलाई (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि कागिसो रबाडा में वो काबिलियत है कि वो डेल स्टेन से तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान ले सकते हैं और उसे बखूबी संभाल सकते हैं। साउथ अफ्रीका इस समय श्रीलंका दौरे पर है। इस टेस्ट सीरीज से स्टेन लंबे अंतराल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्हें जनवरी में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में चोट लग गई थी।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने डु प्लेसिस के हवाले से लिखा है, "स्टेन ने लंबे समय तक हमारे गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाली है, लेकिव अब मुझे लगता है कि रबाडा उनसे यह जिम्मेदारी ले सकते हैं। उनके पास योग्यता है। उनके पास नियंत्रण और तेजी है जिसके कारण वो विश्व कप में किसी भी परिस्थति में गेंदबाजी कर सकते हैं।"
Trending
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
कप्तान ने कहा, "मैंने उन्हें भारत दौरे से उभरते हुए देखा है। यह रबाडा में अच्छी बात है कि वो सीखते बहुत जल्दी हैं। वो उनका पहला उपमहाद्वीप का दौरा था और मुझे लगता है कि वो वहां से बहुत कुछ सीख कर लौटे हैं।"
साउथ अफ्रीका, श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद वो पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगा।