Kamindu Mendis World Record:श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पहले दिन मिचेल सैंटनर द्वारा डाले गए पारी के 90वें ओर में मेंडिस ने 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ ही उनका नाम इतिहास के पन्नों मे दर्ज हो गया।
मेंडिस के टेस्ट करियर का यह आठवां पचास प्लस स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में मेंडिस पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने डेब्यू के बाद लगातार आठ मैच में आठ पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। बता दें कि इस मैदान पर ही खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में मेंडिस ने 114 रन बनाए थे।
डेब्यू से सबसे ज़्यादा लगातार टेस्ट मैचों में 50+ स्कोर (50+ scores in most successive Tests from debut)