पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कराची में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ लेकिन आखिरी दिन के आखिरी घंटे में जो ड्रामा देखने को मिला उसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के होश उड़ा दिए। एक समय नीरस ड्रॉ की तरफ बढ़ रहे मैच में बाबर आज़म ने रोमांच पैदा करते हुए पाकिस्तान की पारी घोषित कर दी और कीवी टीम के सामने 15 ओवर में 138 रन का टारगेट रखा।
यहां से ये तो साफ था कि कीवी टीम ये मैच नहीं हार सकती लेकिन पाकिस्तान ये मैच जरूर हार सकता था लेकिन खराब रोशनी ने उन्हें बचा लिया और अब इस टेस्ट के खत्म होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने भी बाबर आजम की अप्रोच पर सवाल उठाए और कहा कि कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खत्म हुए पहले टेस्ट के दौरान प्रशंसक बोर हो गए थे।
अपने YouTube चैनल पर बात करते हुए, अकमल ने कहा, "प्रशंसक इस टेस्ट मैच के दौरान ऊब गए थे। अगर पाकिस्तान ऐसा ही करना जारी रखता है, तो रेड-बॉल मैचों के लिए प्रशंसकों को स्टेडियम में लाना मुश्किल होगा। ये जरूरी है कि पाकिस्तान देश में टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखने के लिए अपना दृष्टिकोण बदले। हमें निडर होकर खेलना होगा।"