Kane Williamson has been fined 12 Lakhs for maintaining slow overrate against Rajasthan Royals (Image Source: Twitter)
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मंगलवार (29 मार्च) को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में मिली 61 रनों की हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को एक और झटका लगा है। इस मुकाबले में स्लो-ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये जुर्माना लगा है। हैदराबाद की टीम तय समयसीमा में 20 ओवर नहीं डाल सकी, जिसके चलते विलियमसन पर यह जुर्माना लगा है।
आईपीएल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि धीमी ओवर गति से जुड़ी यह टीम की पहली गलती है, इसलिए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।