Kane Williamson Injured: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 14 जनवरी को Seddon Park में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर चोटिल हो गए हैं जिस वजह से वह 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटे।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियमसन 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। न्यूजीलैंड की इनिंग के 10वें ओवर के दौरान केन विलियमसन को भागते हुए दिक्कत हुई जिस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। ये भी जान लीजिए कि केन विलियमसन की लंबे समय के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी हुई थी। पिछले मैच में केन ने 42 गेंदों पर 57 रन ठोके थे, लेकिन दूसरे मैच में वो रिटायर्ड हर्ट होने के कारण ऐसा नहीं कर सके।
Injuries Continue To Trouble Kane Williamson
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 14, 2024
Retired hurt on 26 In the second T20i against Pakistan#NZvPAK #NewZealand #Pakistan #KaneWilliamson pic.twitter.com/b5JoRBKnC5
ये भी जान लीजिए कि केन विलियमसन अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। यही वजह से पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उन्हें आराम देने का फैसला किया गया था। इस मैच में केन विलियमसन की जगह टीम में विल यंग को शामिल किया गया है। हालांकि अब सीरीज के बीच ही अचानक एक बार फिर कप्तान केन को इंजरी ने परेशान करना शुरू कर दिया है।