Advertisement

NZ vs PAK 2nd T20: केन विलियमसन फिर हुए इंजर्ड, 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे पवेलियन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में चोटिल हो गए। उन्हें इंजर्ड होकर मैदान छोड़ना पड़ा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 14, 2024 • 13:15 PM
NZ vs PAK 2nd T20: केन विलियमसन फिर हुए इंजर्ड, 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे पवेलियन
NZ vs PAK 2nd T20: केन विलियमसन फिर हुए इंजर्ड, 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे पवेलियन (Kane Williamson Injured)
Advertisement

Kane Williamson Injured: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 14 जनवरी को Seddon Park में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर चोटिल हो गए हैं जिस वजह से वह 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटे।

इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियमसन 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। न्यूजीलैंड की इनिंग के 10वें ओवर के दौरान केन विलियमसन को भागते हुए दिक्कत हुई जिस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। ये भी जान लीजिए कि केन विलियमसन की लंबे समय के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी हुई थी। पिछले मैच में केन ने 42 गेंदों पर 57 रन ठोके थे, लेकिन दूसरे मैच में वो रिटायर्ड हर्ट होने के कारण ऐसा नहीं कर सके।

Trending


ये भी जान लीजिए कि केन विलियमसन अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। यही वजह से पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उन्हें आराम देने का फैसला किया गया था। इस मैच में केन विलियमसन की जगह टीम में विल यंग को शामिल किया गया है। हालांकि अब सीरीज के बीच ही अचानक एक बार फिर कप्तान केन को इंजरी ने परेशान करना शुरू कर दिया है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर दूसरे टी20 मुकाबले की तो मेहमान टीम पाकिस्तान ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में 168 रन बना लिये हैं। फिल एलन ने टीम के लिए 41 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली है। गौरतलब है कि सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है।


Cricket Scorecard

Advertisement