केन ने किया कमाल, बांग्लादेश को मिली टेस्ट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार ()
वेलिंगटन, 16 जनवरी (CRICKETNMORE)| कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 104) की शतकीय और रॉस टेलर की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बेसिन रिसर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में सोमवार को बांग्लादेश के सात विकेट से मात दी। अपनी दूसरी पारी के आधार पर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड पर 216 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने केवल तीन विकेट के नुकसान पर अपनी दूसरी पारी में 217 रन बनाकर हासिल कर लिया।
चौथे दिन (रविवार) के स्कोर तीन विकेट पर 66 रन से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने सोमवार को अपने खाते में केवल 94 रन ही जोड़े। अंतिम दिन बांग्लादेश के लिए केवल शब्बीर रहमान ने 50 रन बनाए।
बांग्लादेश ने तोड़ा 123 साल पुराना शर्मानक टेस्ट रिकॉर्ड