Kane Williamson ने की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, बोले - 'ये खिलाड़ी होंगे नए फैब-4 का हिस्सा'
Kane Williamson Predict The Next Generation Fab Four: न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) ने नए पीढ़ी की फैब फॉर की भविष्यवाणी की है।

Kane Williamson Predict The Next Generation Fab Four: न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) ने नए पीढ़ी की फैब फॉर की भविष्यवाणी की है। गौरतलब है कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने फैब-4 में कुल पांच खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनमें से दो भारतीय हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, केन विलियमसन ने नई फैब-4 के लिए यंग खिलाड़ियों को चुनते हुए भारत के यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र, और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन का नाम लिया।
उन्होंने कहा, "मल्टी-फॉर्मेट के मामले में जो खिलाड़ी दिमाग में आते हैं, वे हैं यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रचिन रविंद्र, हैरी ब्रुक और कैमरून ग्रीन भी। ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सभी युवा हैं और उनका खेल अभी निखर रहा है।"
बता दें कि केन द्वारा चुने गए सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में अपने देश की इंटरनेशनल टीम के अहम सदस्य हैं। इतना ही नहीं, शुभमन गिल और हैरी ब्रूक तो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अपने देश के क्रिकेट बोर्ड ने लीडरशिप के रोल के लिए चुना है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इन सभी खिलाड़ियों के करियर में आगे बढ़ने पर वो सच में फैब-4 में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि 34 वर्षीय केन विलियमसन जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 105 टेस्ट मैचों की 186 पारियों में 33 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए लगभग 54.88 की औसत से 9,276 रन बनाए वो खुद फैब-4 का हिस्सा रहे हैं। इस फैब-4 में विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ शामिल हैं। ये भी जान लीजिए कि विराट ने टेस्ट इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है जिस वज़ह से अब मौजूदा फैब-4 में सिर्फ और सिर्फ तीन खिलाड़ी ही बचे हैं।