Kane Williamson Predict The Next Generation Fab Four: न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) ने नए पीढ़ी की फैब फॉर की भविष्यवाणी की है। गौरतलब है कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने फैब-4 में कुल पांच खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनमें से दो भारतीय हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, केन विलियमसन ने नई फैब-4 के लिए यंग खिलाड़ियों को चुनते हुए भारत के यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र, और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन का नाम लिया।
उन्होंने कहा, "मल्टी-फॉर्मेट के मामले में जो खिलाड़ी दिमाग में आते हैं, वे हैं यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रचिन रविंद्र, हैरी ब्रुक और कैमरून ग्रीन भी। ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सभी युवा हैं और उनका खेल अभी निखर रहा है।"