23 अगस्त, 2025 को लॉर्ड्स में द हंड्रेड 2025 के 26वें मैच में लंदन स्पिरिट ने शानदार खेल दिखाते हुए सदर्न ब्रेव को 47 रनों से हरा दिया। लंदन स्पिरिट के कप्तान केन विलियमसन ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। विलयमसन ने द हंड्रेड में अपना पहला अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।
विलियमसन ने अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड के इंटरनेशनल गेंदबाजों की जमकर कुटाई की जिसमें जोफ्रा आर्चर और रीस टोप्ली जैसे गेंदबाज शामिल रहे। विलियमसन ने आउट होने से पहले 28 गेंदों में 53 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी शामिल रहे। उनकी इस पारी के चलते लंदन स्पिरिट ने 100 गेंदों में 186 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
विलियमसन के अलावा लंदन स्पिरिट के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और जेमी स्मिथ ने भी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। वॉर्नर ने 25 और जेमी स्मिथ ने 44 रन बनाए जिसके चलते स्पिरिट की टीम 186 तक पहुंच पाई। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, सदर्न ब्रेव की शुरुआत लड़खड़ा गई, जेम्स विंस (4) और ल्यूस डू प्लॉय (7) सस्ते में आउट हो गए।
Kane.
— The Hundred (@thehundred) August 23, 2025
Williamson.
#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/IlAILQgZ6L