Cricket Image for Kapil Dev On Virat Kohli Lean Patch (Virat Kohli lean patch)
विराट कोहली (Virat kohli) इंडियन क्रिकेट को वो सितारा जिसकी चमक से विपक्षी टीमों की आंखें चौंधिया जाती थीं। किंग कोहली की फॉर्म उनसे रुठी हुई है और उनके सामने अब औने-पौने गेंदबाज भी ब्रेट ली और शोएब अख्तर जैसे नजर आने लगे हैं। विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक आए दो साल से ज्यादा बीत चुके हैं। वहीं आईपीएल 2022 में भी इस दिग्गज के बल्ले से 22.73 की औसत से महज 341 रन ही निकले थे।
विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है क्योंकि इस साल T20 वर्ल्ड कप होने वाला है। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के मुताबिक विराट कोहली अगर रन नहीं बनाएंगे तो उनकी आलोचना होना तय है और इस बात को कोई रोक नहीं सकता है। कपिल देव ने खुलकर विराट कोहली की खराब फॉर्म पर चर्चा की है।

