विराट कोहली अगर रन नहीं बनाओगे तो लोगों से चुप रहने की उम्मीद मत करना
विराट कोहली (Virat kohli) लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं। विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने इसको लेकर बड़ी बात कही है।
विराट कोहली (Virat kohli) इंडियन क्रिकेट को वो सितारा जिसकी चमक से विपक्षी टीमों की आंखें चौंधिया जाती थीं। किंग कोहली की फॉर्म उनसे रुठी हुई है और उनके सामने अब औने-पौने गेंदबाज भी ब्रेट ली और शोएब अख्तर जैसे नजर आने लगे हैं। विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक आए दो साल से ज्यादा बीत चुके हैं। वहीं आईपीएल 2022 में भी इस दिग्गज के बल्ले से 22.73 की औसत से महज 341 रन ही निकले थे।
विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है क्योंकि इस साल T20 वर्ल्ड कप होने वाला है। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के मुताबिक विराट कोहली अगर रन नहीं बनाएंगे तो उनकी आलोचना होना तय है और इस बात को कोई रोक नहीं सकता है। कपिल देव ने खुलकर विराट कोहली की खराब फॉर्म पर चर्चा की है।
Trending
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान कपिल देव ने कहा, 'अगर आप रन नहीं बना रहे हैं तो हमें लगेगा कि इसमें जरूर कुछ गलती है। हम सिर्फ एक चीज देखते हैं वो है आपका प्रदर्शन और अगर आपका प्रदर्शन अच्छा नहीं है तब आप लोगों से चुप रहने की उम्मीद नहीं कर सकते। आपका बल्ला और प्रदर्शन बोलना चाहिए और कुछ नहीं। '
कपिल देव ने आगे कहा, 'विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी को शतक लगाए हुए काफी अरसा बीत गया है। मुझे भी तकलीफ होती है। वो हमारे लिए हीरो की तरह हैं। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम एक ऐसे खिलाड़ी को देखेंगे जिसकी तुलना सचिन तेंडुलकर और सुनील गावस्कर से कर सकेंगे। लेकिन फिर वो आए और हमें तुलना करने के लिए मजबूर किया। लेकिन पिछले 2 सालों से वो फॉर्म में नहीं हैं ये बात हम सभी को परेशान कर रही है। मानसिक तौर पर उनको अपना क्रिकेट ठीक करना होगा।'
यह भी पढ़ें: 5 बदकिस्मत भारतीय क्रिकेटर, हदपार टैलेंट होने के बावजूद चमक पड़ी फीकी
विराट कोहली ने 2022 में 6 वनडे मुकाबले में 23.67 की औसत से महज 142 रन बनाए हैं। वहीं 2021 में विराट कोहली ने 11 टेस्ट मैचों में 28.21 का औसत से महज 536 रन बनाए थे। 2022 में विराट कोहली के बल्ले से 3 टेस्ट मैचों में महज 189 रन निकले हैं।