Advertisement

IPL 2023: लखनऊ ने ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी को किया शामिल, केएल राहुल की रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मौजूदा आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं जिसके बाद लखनऊ की मैनेजमेंट ने उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है।

Advertisement
Cricket Image for IPL 2023: लखनऊ ने ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी को किया शामिल, केएल राहुल की
Cricket Image for IPL 2023: लखनऊ ने ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी को किया शामिल, केएल राहुल की (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 06, 2023 • 10:26 AM

आईपीएल 2023 के आखिरी कुछ मैचों से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को एक तगड़ झटका लग चुका है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब आप लोग सोच रहे होंगे कि लखनऊ ने केएल राहुल की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है? तो चलिए आपको बता दें कि लखनऊ ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले करुण नायर (Karun Nair) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 06, 2023 • 10:26 AM

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके करुण नायर को टीम में शामिल करने की जानकारी दी है। नायर को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था लेकिन अब राहुल के बाहर होते ही लखनऊ ने नायर को उनके बेस प्राइस 50 लाख में ही खरीद लिया है। अब तक नायर आईपीएल में 5 टीमों के लिए खेल चुके हैं लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं।

Trending

ऐसे में क्या वो इस बार लखनऊ के लिए कुछ अलग कर पाएंगे? ये देखने वाली बात होगी लेकिन अगर करुण के आंकड़ें देखें तो इस खिलाड़ी ने अपनी काबिलियत के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया है। अब तक खेले गए 76 आईपीएल मैचों में उन्होंने सिर्फ 1496 रन बनाए हैं। इन 76 मैचों में उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं लेकिन वो इस दौरान प्रभावशाली पारियां नहीं खेल पाए और यही कारण है कि आज उनके नाम के बारे में कोई चर्चा भी नहीं कर रहा है।

Also Read: IPL T20 Points Table

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण नायर भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाई है लेकिन इस ट्रिपल सेंचुरी के बाद भी वो टीम इंडिया से बाहर हो गए और अब तो आलम ये है कि उन्हें ट्वीट करके कहना पड़ रहा है कि क्रिकेट मुझे एक मौका और दे दो। ऐसे में हो ना हो नायर के पास ये गोल्डन चांस होगा कि वो अपनी प्रतिभा दुनिया को दिखा सकें और ये बता सकें कि वो ट्रिपल सेंचुरी कोई तुक्का नहीं थी।

Advertisement

Advertisement