आईपीएल 2023 के आखिरी कुछ मैचों से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को एक तगड़ झटका लग चुका है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब आप लोग सोच रहे होंगे कि लखनऊ ने केएल राहुल की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है? तो चलिए आपको बता दें कि लखनऊ ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले करुण नायर (Karun Nair) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके करुण नायर को टीम में शामिल करने की जानकारी दी है। नायर को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था लेकिन अब राहुल के बाहर होते ही लखनऊ ने नायर को उनके बेस प्राइस 50 लाख में ही खरीद लिया है। अब तक नायर आईपीएल में 5 टीमों के लिए खेल चुके हैं लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं।
ऐसे में क्या वो इस बार लखनऊ के लिए कुछ अलग कर पाएंगे? ये देखने वाली बात होगी लेकिन अगर करुण के आंकड़ें देखें तो इस खिलाड़ी ने अपनी काबिलियत के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया है। अब तक खेले गए 76 आईपीएल मैचों में उन्होंने सिर्फ 1496 रन बनाए हैं। इन 76 मैचों में उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं लेकिन वो इस दौरान प्रभावशाली पारियां नहीं खेल पाए और यही कारण है कि आज उनके नाम के बारे में कोई चर्चा भी नहीं कर रहा है।
Karun Nair replaces KL Rahul in Lucknow Super Giants' squad!#IPL2023 #LSG #KLRahul #KarunNair pic.twitter.com/Gglk6z821m
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 5, 2023