Karun Nair ने 40 गेंदों पर ठोका शतक, चौके-छक्कों की बौछार करके सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब; देखें VIDEO
महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2023 में करुण नायर ने 40 गेंदों पर तूफानी शतक ठोककर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है।
Karun Nair Smashes 40-Ball Century: करुण नायर, एक ऐसा खिलाड़ी जो इंडियन टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक है। करुण नायर ने इंटरनेशनल लेवल पर इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर अपना टैलेंट दुनिया को दिखाया था, लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और वह टेस्ट टीम से ड्रॉप ही नहीं हुए बल्कि चर्चाओं से भी गायब हो गए। हालांकि अब एक बार फिर करुण नायर का बल्ला गरजा है और उन्होंने महज 40 गेंदों पर शतक जड़कर भारतीय टीम का दरवराजा खटखटाया दिया है।
दरअसल, इस समय करुण नायर महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2023 में मैसूर वॉरियर्स टीम की अगुवाई कर रहे हैं। यहां उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में एक ऐसी पारी खेली जिसे नजरअंदाजा करना भारतीय सेलेक्टर्स के लिए भी आसान नहीं होगा। करुण नायर ने बीते सोमवार (28 अगस्त) को गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ महज 42 गेंदों पर 107 रन ठोके (40 गेंदों पर शतक) जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 254.76 का रहा।
Trending
Karun Nair 107*(42) pic.twitter.com/bdBqjtPk7g
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) August 29, 2023
करुण नायर ने अपनी पारी में विपक्षी टीम के सभी गेंदबाजों की खूब धुनाई की और महज चौके-छक्के लगाकर ही 16 गेंदों पर 82 रन ठोक डाले। करुण नायर के बैट से 7 चौके और 9 बड़े छक्के निकले यानी उन्होंने चौके लगाकर 28 और छक्के लागकर 54 रन बनाए। यही वजह है हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि अपना अर्धशतक और शतक पूरा करने के बाद इस बल्लेबाज ने खास सेलिब्रेशन भी किया जिसके माध्यम से उन्होंने इशारों ही इशारों में मैनेजमेंट को करारा जवाब दिया है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उनकी इस पारी का चयनकर्ताओं पर कोई असर भी पड़ता है या नहीं।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली यादगार पारी
Also Read: Cricket History
इंग्लैंड के खिलाफ खेली यादगार पारी करुण नायर ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। लेकिन दुख की बात यह है कि वे टेस्ट की अन्य 6 पारियों सिर्फ एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके। दूसरी तरफ तिहरा शतक ठोकने के बावजूद करुण नायर को इंडियन मैनेजमेंट ने ज्यादा बैक नहीं किया और वह अपने करियर में सिर्फ 6 टेस्ट खेलकर गायब हो गए। टेस्ट के अलावा उन्होंने इंडियन टीम के लिए सिर्फ 2 वनडे मैच खेले।